अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। पुलिस का जागरूकता अभियान जारी है।
दी यह जानकारी
इसी क्रम में दिनांक 06.01.2025 को थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चन्द्र कापड़ी द्वारा गेवाड़ क्रिकेट क्लब चौखुटिया में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में उपस्थित खेल प्रेमियों को नशे के दुष्परिणामों से आगाह किया और जीवन में कभी भी नशा न करने के लिये प्ररित किया गया। साथ ही कभी नशा न करने के संबंध में शपथ भी दिलाई गई। इसके अलावा साईबर अपराध,नये कानूनों,यातायात नियमों,हेल्पलाईन नंबरों के बारे में जानकारी दी।