April 18, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: साईबर सैल अल्मोड़ा ने साईबर ठगी का शिकार हुए व्यक्तियो के खाते से ठगी गयी धनराशि 91203.00 रुपये कराए वापस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री पंकज भट्ट द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साईबर सैल को साईबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में साईबर सैल अल्मोड़ा द्वारा त्वरित कार्यवाही कर साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों का पैसा भी वापस करवाया जा रहा है।

त्वरित कार्यवाही कर शिकायतकर्ताओं के पैसे वापस कराए-

साईबर सैल अल्मोड़ा द्वारा साईबर ठगी का शिकार हुए निम्न मामलों में त्वरित कार्यवाही कर शिकायतकर्ताओं के पैसे वापस कराए गए है।
1- जिसमें शिकायतकर्ता गणेश गिरी निवासी ऐरी भवन खत्याड़ी के साथ दिनांक 28.10.2021 को हुई साईबर ठगी की सूचना प्राप्त होने पर साईबर सैल अल्मोड़ा द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ठगी गयी धनराशि रूपये 4000.00 की धनराशि बरामद कर पीडित के खाते मे वापस करायी गयी।
2- शिकायतकर्ता अभिषेक कुमार निवासी अल्मोड़ा के साथ दिनांक 11.11.2021 को हुई साईबर ठगी की सूचना प्राप्त होने पर साईबर सैल अल्मोड़ा द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ठगी गयी धनराशि 30,000.00 मे से 20,000.00  की धनराशि बरामद कर पीडित के खाते मे वापस करायी गयी। शेष 10,000.00 ब्लॉक करवाये गये है तथा वापस होने की प्रक्रिया प्रचलित है।
3- शिकायतकर्ता नन्दी देवी निवासी अल्मोड़ा के साथ दिनांक 28.07.2021 को हुई साईबर ठगी की सूचना प्राप्त होने पर साईबर सैल अल्मोड़ा द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ठगी गयी धनराशि 5300.00  मे से 4000.00 रूपये की धनराशि बरामद कर पीडिता के खाते मे वापस करायी गयी।
4- शिकायतकर्ता मनोज कुमार पांडे निवासी दन्या अल्मोड़ा के साथ दिनांक 12.10.2021 हुयी साईबर ठगी की सूचना प्राप्त होने पर साईबर सैल अल्मोड़ा द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ठगी गयी धनराशि 3657.00 में से 3500.00 रूपये की धनराशि बरामद कर पीडित के खाते मे वापस करायी गयी। 
5- शिकायतकर्ता राजीव रंजन निवासी रानीखेत के साथ दिनांक 14.11.2021 को हुई साईबर ठगी की सूचना प्राप्त होने पर ठगी गयी 38672.00 की सम्पूर्ण धनराशि ब्लॉक करवाई गयी है तथा वापसी की प्रक्रिया प्रचलित है।
6- शिकायतकर्ता कोटिरेनला निवासी नागा रेजीमेंट रानीखेत के साथ दिनांक 16.11.2021 को हुई साईबर ठगी की सूचना प्राप्त होने पर ठगी गयी सम्पूर्ण धनराशि 49999.00 बरामद कर पीडिता के खाते मे वापस करायी गयी।
7- शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार निवासी अल्मोड़ा के साथ दिनांक 16.11.2021को हुई साईबर ठगी की सूचना प्राप्त होने पर ठगी गयी धनराशि रूपये 21200.00 में से 9704.00 बरामद कर पीड़ित के खाते में वापस करायी गयी।

रहे सावधान-

उपरोक्त पीडित व्यक्तियो द्वारा साईबर सैल अल्मोड़ा द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ठगी गयी धनराशि बरामद करने पर साईबर सैल अल्मोड़ा का आभार प्रकट किया गया है। एस0एस0पी0 अल्मोड़ा की सभी जनपद वासियों से अपील है कि साईबर अपराधियों से सर्तकता एवं जानकारी से ही बचा जा सकता है। साईबर अपराधियों ने अपना संक्रमण तेजी से फैला रखा है। साईबर अपराधी नये-नये तरीके के जाल बिछाकर लोगो की मेहनत की कमाई से अपनी जेब भर रहे हैं। यदि आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम आदि प्रयोग कर रहे हैं तो सावधान रहें जब आप डिजिटल माध्यम से लेन-देन करते हैं तो ठगी की सम्भावनाए भी बढ़ जाती हैं। किसी भी अनजान कॉल पर विश्वास करके अपने बैंक एकाउन्ट की निजी जानकारी किसी को भी शेयर न करें, न ही किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीगी थाना, साईबर सैल या 155260 पर सूचित करें।

साईबर सैल अल्मोड़ा-

1. निरीक्षक श्री अजय लाल शाह प्रभारी साईबर सैल, 2. उ0नि0 श्री नीरज भाकुनी, 3. का0 मोहन बोरा।