अल्मोड़ा : बीते दिन हुई भारी बरसात से नगर पालिका क्षेत्र में अकेले पालिका को ही लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है । सबसे ज्यादा नुकसान सार्वजनिक रास्तों और दीवारों के टूटने से हुआ है । पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी के अनुसार हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है । अल्मोड़ा जिलाधिकारी ने भी आपदा के तहत आने वाले मरम्मत के सभी प्रस्तावों पर बजट आंवटित करने का भरोसा दिलाया है ।
निजी तौर पर काफी नुकसान
वहीँ निजी तौर पर भी लोगों का काफी नुकसान हुआ है । आवासीय क्षेत्र खतरे की जद में आ गए हैं। कई स्थानों पर पेड़ गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं। इससे कभी भी जनहानि का खतरा बना हुआ है ।