3,595 total views, 2 views today
पिछले दो दिन से हो रही भारी बारिश से मानव जीवन अस्त – व्यस्त हो गया है । जगह -जगह से भूस्खलन बाढ़ और घर में मलबे घुसने की खबर आ रही है । भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है । जिसके चलते कई सड़के और मुख्य राजमार्ग भी बंद हो गए हैं ।
घर में घुसा मलबा
अल्मोड़ा थपलिया में बारिश के कारण सरकारी कर्मचारियों के घरों के अंदर पानी भर गया है जिससे कर्मचारियों को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस द्वारा पेड़ को काटकर सड़क से हटाया गया
वहीँ लोदिया बैरियर के पास सड़क पर पेड़ गिर जाने से स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस द्वारा पेड़ को काटकर सड़क से हटाया गया । वहीँ चौखुटिया में द्वाराहाट रोड पर मलवा आ गया था। जिसे चौखुटिया पुलिस द्वारा जेसीबी की व्यवस्था कर हटाया गया । वहीँ भवाली, नैनीताल को हल्द्वानी शहर से जोड़ने वाला, मार्ग भुजिया घाट के पास मलवा आने से क्षतिग्रस्त हो गया है जिस कारण उक्त मार्ग का यातायात पूर्णरूप से अवरूद्ध है।
More Stories
अल्मोड़ा: जिलेभर में महा के प्रथम मंगलवार को होगा तहसील दिवस का आयोजन, जानें
उत्तराखंड: दहेज में नहीं दिए तीन लाख रूपए व बुलेट तो दे दिया तीन तलाक, जानें पूरा मामला
बागेश्वर: सीएमओ कार्यालय में गरजा महिला जन प्रतिनिधि संगठन, स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का तत्काल निदान करने की उठाई मांग