2,938 total views, 2 views today
सोमेश्वर में बुधवार को निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी ने क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया। जिसमें सीमा जौनसाली राबाइंका सोमेश्वर, अटल उत्कृष्ट राइंका सलौंज, राइंका मनान एवं अतिरिक्त उच्च राइंका सोमेश्वर पहुंची थी। जिसमें निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी ने मुख्य तौर पर बोर्ड परीक्षाफल तैयार करने को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
तय फार्मूले का पूरी तरह पालन कर गोपनीयता बरते-
निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी ने कहा कि इसमें तय फार्मूले का पूरी तरह पालन कर गोपनीयता बरती जाय। निदेशक ने कहा कि परीक्षाफल में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए और इसका डेटा मोबाइल में सेव न हो। उन्होंने स्कूलों में परीक्षाफल निर्माण संबंधित सभी अभिलेखों का निरीक्षण किया।
इस दौरान यह लोग रहे मौजूद-
इस दौरान डायट प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह, बीईओ ताकुला एससी आर्या, प्रधानाचार्य चंद्रकान्त तिवारी, मनीष जोशी, भावना धपोला, संजय पांडे, डायट प्रवक्ता डॉ. हेम जोशी, डॉ. बीसी पांडे, तेज सिंह मेहरा आदि मौजूद रहे।
More Stories
अल्मोड़ा: डोल में प्राचीन विष्णु मंदिर के बाबा की हत्या मामले में तीन को आजीवन कारावास की सजा
उत्तराखंड: भूकंप को लेकर चेतावनी, वैज्ञानिकों ने बताई यह वजह
द्वाराहाट: शराब पीकर वाहन चला रहा था चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज