March 21, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: निदेशक सीमा जौनसारी ने सोमेश्वर के कई स्कूलों का किया दौरा, परीक्षाफल को लेकर दिए निर्देश

 3,115 total views,  2 views today

सोमेश्वर में बुधवार को निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी ने क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया। जिसमें सीमा जौनसाली राबाइंका सोमेश्वर, अटल उत्कृष्ट राइंका सलौंज, राइंका मनान एवं अतिरिक्त उच्च राइंका सोमेश्वर पहुंची थी। जिसमें निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी ने मुख्य तौर पर बोर्ड परीक्षाफल तैयार करने को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

तय फार्मूले का पूरी तरह पालन कर गोपनीयता बरते-

निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी ने कहा कि इसमें तय फार्मूले का पूरी तरह पालन कर गोपनीयता बरती जाय। निदेशक ने कहा कि परीक्षाफल में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए और इसका डेटा मोबाइल में सेव न हो। उन्होंने स्कूलों में परीक्षाफल निर्माण संबंधित सभी अभिलेखों का निरीक्षण किया।

इस दौरान यह लोग रहे मौजूद-

इस दौरान डायट प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह, बीईओ ताकुला एससी आर्या, प्रधानाचार्य चंद्रकान्त तिवारी, मनीष जोशी, भावना धपोला, संजय पांडे, डायट प्रवक्ता डॉ. हेम जोशी, डॉ. बीसी पांडे, तेज सिंह मेहरा आदि मौजूद रहे।