अल्मोड़ा: जिला पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने एक सप्ताह के भीतर बिलों के भुगतान की उठाई मांग, पुनः हड़ताल को बाध्य विक्रेता

अल्मोड़ा: आज जिला पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में इस बात पर रोष व्यक्त किया गया कि शासन-प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया था कि सभी विक्रेताओं को पन्द्रह दिन के अन्दर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना तथा अन्य योजनाओं के सभी बिलों का भुगतान कर दिया जाएगा लेकिन एक माह बीतने का बाद तथा बार-बार अनुरोध के पश्चात भी कोई भुगतान विभाग द्वारा नहीं किया गया। पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति द्वारा विभाग से मांग की गई है कि एक सप्ताह के भीतर सभी बिलों का भुगतान सुनिश्चित किया जाए यदि ऐसा नहीं किया गया तो संगठन को धरना प्रर्दशन या पुन: हड़ताल में जाने को विवश होना होगा।

व्यागपत्र देने को बाध्य विक्रेता

विक्रेताओं द्वारा सरकार से मांग की गयी कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जो लाभांश की घोषणा की गई है उसका शासनादेश शीघ्र जारी किया जाए उसे मात्र चुनावी घोषणा न बनने दिया जाए। बैठक में सर्वसम्मती से सरकार से मांग की गई कि पर्वतीय क्षेत्र के विक्रेताओं को प्रतिमाह मानदेय की घोषणा चुनाव आचार संहिता लगने से पूर्व की जाए तथा खाद्यान्न का लाभांश तीन सौ रुपया प्रति कुत्तल किया जाए। सरकार को चेतावनी दी गयी कि यदि विक्रेताओं के मानदेय और लाभांश की स्वीकृती नहीं की गयी तो विक्रेताओं को व्यागपत्र देने को बाध्य होना पड़ेगा।

यह लोग रहे मौजूद

आज की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा, जिलाध्यक्ष रिक्खू साह, महासचिव केसर खनी, प्रदेश संयोजक विशन सिंह, नारायण सिंह, दिनेश गोयल, विपिन तिवारी, अभय साह, प्रमोद कुमार पवार, दिनेश जोशी, देवेन्द्र सिंह चौहान,भूपाल सिंह परिहार, पंकज कपिल, दीपक साह, नरेन्द्र साह आदि उपस्थित रहे।