1,886 total views, 4 views today
आज दिनांक 30/1012021 को आजादी के अमृत महोत्सव (Clean India Green India) के तहत सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा में एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफीसर लै. (डॉ.) ममता पंत के निर्देशन में 24 यू.के. बालिका वाहिनी अल्मोड़ा के कैडेट्स द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत स्लोगन द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत परिसर के मुख्य द्वार के साथ परिसर में उपस्थित भूगोल विभाग के पीछे की सफाई की गई। कैडेट्स द्वारा परिसर में उपस्थित दो कट्टे अपशिष्ट पदार्थ (प्लास्टिक रैपर आदि) एकत्रित किया गया एवं उसका उचित निस्तारण किया गया। एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर लै. (डॉ.) ममता पंत ने कैडेट्स के साथ-साथ परिसर में उपस्थित छात्र- छात्राओं को स्वच्छता अभियान से जुड़ने का आह्वान किया और स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत स्लोगन द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही उन्होंने हमारे जीवन में स्वच्छता के महत्व के बारे में भी लोगों को बताया। स्वच्छता अभियान में अंडर ऑफीसर दीक्षा बिष्ट, कारपोरल आँचल राज एंव अन्य कैडेट्स ने अपना योगदान दिया।
More Stories
नैनीताल: IG कुमाऊं व एसएसपी नैनीताल ने G-20 Summit में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ
अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा आ रहें हैं भगत सिंह कोश्यारी
अल्मोड़ा: भाजपा के कई नेता आपत्तिजनक बयान देने के लिए मशहूर, ना तो सदस्यता खत्म हुई,ना ही उनके खिलाफ हुई ईडी,सीबीआई जांच -भुवन चंद्र जोशी