बाॅलीवुड जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। टीवी और बाॅलीवुड के जानेमाने अभिनेता यूसुफ हुसैन का 73 साल की उम्र में आज सुबह निधन हो गया।
टीवी से लेकर बॉलीवुड की कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने वाले दिग्गज अभिनेता के निधन की जानकारी उनके दामाद हंसल मेहता ने दी है।
यूसुफ हुसैन का कोरोना से निधन-
अभिनेता यूसुफ हुसैन कोरोना से संक्रमित थे। उन्होंने ‘धूम 2’, ‘रईस’ और ‘रोड टू संगम’ जैसी फिल्मों में काम किया था। यूसुफ हुसैन के साथ काम कर चुके बॉलीवुड के स्टार्स भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।