3,205 total views, 6 views today
जिलाधिकारी सुश्री वन्दना सिंह ने बताया कि दिनांक 09 अगस्त 2021 को समय प्रातः 6ः00 बजे इनलो (डभरा) से क्वैरला जा रही ऑल्टो कार संख्या डी0एल0सी0क्यू0 0961 नानणकोट के समीप भू-स्खलन से क्षतिग्रस्त और सड़क पर मलबा आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। जिसमें इस वाहन में वाहन चालक सहित 04 व्यक्ति सवार थे। जिनमें से वाहन चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी तथा अन्य तीन घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिकियासैंण में उपचार किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रीयल जांच हेतु इन्हें किया नामित-
जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उप मजिस्ट्रेट, भिकियासैंण को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने जांच अधिकारी को निर्देश दिये है कि उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच व सुस्पष्ट जांच आख्या एक पक्ष के अन्दर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
More Stories
मौसम अपडेट: उत्तराखंड में आज बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ गिरेंगे ओले
सुबह की ताजा खबरें (28 मार्च 2023, मंगलवार)
अल्मोड़ा :परचून की दुकान में शराब बेचने वाला युवक गिरफ्तार