अल्मोड़ा: जिलाधिकारी वंदना सिंह ने पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, सभासदों और पालिका अधिकारियों के साथ आपदाग्रस्त वार्डो का किया निरीक्षण

अल्मोड़ा : जिलाधिकारी वंदना सिंह ने पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, सभासदों और पालिका अधिकारियों के साथ आपदाग्रस्त वार्डो का निरीक्षण किया । उन्होंने विभागीय परिसंपत्तियों को हुई क्षति का आगणन तैयार करने के निर्देश पालिका प्रशासन को दिये ।

इन जगह का किया गया निरीक्षण

जिलाधिकारी द्वारा बीते दिनों हुई अतिवृष्टि का स्थलीय निरीक्षण किया गया । जिसमें जल संस्थान, नगर पालिका परिषद की परिसंपत्तियों का निरीक्षण किया गया । साथ ही दुगालखोला, लक्ष्मेश्वर, सैलाखोला वार्डों और नन्दा देवी वार्डों से लगे क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया गया । इसके अलावा जिलाधिकारी ने पालिका की पार्किंग समस्या के समाधान हेतु स्थल का चयन करते हुए शीघ्र आगणन प्रस्तुत करने हेतु अधिशासी  अधिकारी नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा को  निर्देश दिए । उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ड्रेनेज सिस्टम का प्रस्ताव आग्रणन शीघ्र प्रस्तुत किया जाए ।  ताकि रास्ते नाले जहाँ बंद हैं वो जल्दी खुलवाये जाए , ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके ।

यह लोग रहे मौजूद

सभासद अमित साह ‘मोनू’, सौरभ वर्मा, आशा रावत, अधिशासी अधिकारी श्याम सुंदर, अवर अभियंता दीपक मटियाली आदि मौजूद रहे ।