अल्मोड़ा: बात करते समय मोबाइल फोन में हुआ विस्फोट, बाल बाल बचा युवक


आए दिन फोन में अचानक हुए विस्फोट की खबरें सामने आती रहती है। जिसमें बड़े बड़े हादसे भी सामने आते है। ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा से सामने आया है। जहां फोन में बात करते करते अचानक युवक के फोन में विस्फोट हो गया।

अचानक फोन में हुआ विस्फोट-

मिली जानकारी के अनुसार भैंसियाछाना ब्लॉक निवासी हरीश चंद्र तिवारी ने बताया कि उन्होंने बीते एक माह पहले अल्मोड़ा के एक दुकान से सैंमसंग कंपनी का गैलेक्सी ए-21 एम मॉडल का फोन खरीदा था। वही बीते 9 सितंबर को वह किसी काम से हल्द्वानी गये थे और देर शाम जब वह वापस अल्मोड़ा लौट रहे थे तो तभी उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। जिस पर वह बात करने लगे। थोड़ी देर में फोन गरम हो गया और अचानक फोन में विस्फोट के साथ आग लग गई।

कोई हताहत नहीं-

जिसके तुरंत बाद युवक ने फोन को हाथ से फेंक दिया। जिससे विस्फोट की तीव्रता कम होने के कारण युवक की जान बाल बाल बच गयी। वही मोबाइल फोन में अचानक विस्फोट होने के चलते आसपास सनसनी फैल गई।