March 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: फायर सर्विस अल्मोड़ा ने नंदा देवी मेले के दृष्टिगत मेला क्षेत्रो में स्थापित फायर हाईड्रेंडो का किया निरीक्षण

 2,586 total views,  2 views today

आज दिनांक 12-09-2021 को प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश चन्र्द परगाई, लीडिंग फायरमैन कुँवर सिंह राणा द्वारा जल संस्थान के कर्मचारियों के साथ संयुक्त रूप से मॉ नन्दा देवी मेला अल्मोड़ा मेला क्षेत्र में स्थापित फायर हाईड्रेण्टो का निरीक्षण किया गया। जिसमें फायर उपकरण दुरुस्त पाए गए।