March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: नेशनल कराटे मार्शल आर्ट अकैडमी अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं ने येलो बेल्ट टेस्ट उत्तीर्ण किया, सब जूनियर में कनिका और सीनियर ग्रुप में दक्षता ने मारी बाजी

 1,860 total views,  2 views today

उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स  कमेटी उपसचिव व अल्मोड़ा खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट ने यह बताया है कि नेशनल कराटे मार्शल आर्ट अकैडमी अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं ने येलो बेल्ट टेस्ट उत्तीर्ण किया है जिसमें सब जूनियर ग्रुप कनिका पांडे (प्रथम स्थान) व दीप्ती चौबे (द्वितीय स्थान), जूनियर ग्रुप नवमी मेर (प्रथम स्थान) व ईश्वर सिंह (द्वितीय स्थान), सीनियर ग्रुप दक्षता राजपूत (प्रथम स्थान) व कृतिका पांडे (द्वितीय स्थान) ने प्रतिभाग कर अपना स्थान प्राप्त किया।

उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी

इस उपलक्ष्य में नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया, एशियन कोच व रैफरी श्री सतीश जोशी जी, उत्तराखंड प्रदेश की महासचिव एवं एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, अल्मोड़ा जिला अधिकारी वंदना जी, अल्मोड़ा खेल विभाग अधिकारी श्री सी एल वर्मा जी,  अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी निलेश जोशी, अल्मोड़ा सहायक कोच अंजलि तिवारी, सहायक में अभय जलाल, योगेश मेहता, नितीश कुमार, उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी उपसचिव व अल्मोड़ा खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट ने सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान किया।