जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी देहरादून के निदेशानुसार जनपद में उपलब्ध ईवीएम/वीवीपैटस् की दिनांक 20 सितम्बर, 2021 से एफएलसी (प्रथम स्तरीय जॉच) की जानी है।
यहां मैटल डिटक्टर लगवाना करेंगे सुनिश्चित-
जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना सिंह ने बताया कि इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा ईवीएम/वीवीपैट के एफएलसी (प्रथम स्तरीय जॉच) स्थल जिला निर्वाचन कार्यालय धारानौला में बनाये गये एफएलसी हॉल हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करते हुए प्रवेश द्वारा पर मैटल डिटक्टर लगवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी सदर को आयोग द्वारा पर्यवेक्षक ईवीएम/वीवीपैटस् नामित किया गया है। आयोग द्वारा निर्धारित एफएलसी प्रारूपों सहित अन्य कार्य निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया है।
कार्मिकों की कराएं तैनाती-
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तहसीलदार अल्मोड़ा को ईवीएम/वीवीपैटस् वेयर हाउस से निकलवा कर तथा पुनः एफएलसी कक्ष में रखने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य राजकीय महिला पॉलीटैक्नीक अल्मोड़ा द्वारा पूर्व में एफएलसी आदि कार्य कर चुके अपने अधीनस्थ अन्य टैक्नीकल कालेजों यथा आई0टी0आई0 के आवश्यकतानुसार कार्मिकों की तैनाती करते हुए समस्त उक्त कार्य सम्पादित कराये जायेंगे।
यह व्यवस्था करें सुनिश्चित-
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी देहरादून को भेजी जाने वाली आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूपों पर सूचना तैयार कर भेजी जायेगी तथा समस्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/प्रतिनिधियों को आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में ईवीएम/वीवीपैट्स प्रारम्भ होने से कार्य समाप्ति तक स्वयं अथवा उनके प्रतिनिधियों को उपस्थित होने हेतु सूचित करना सुनिश्चित करेंगे एवं तकनीशियनों द्वारा मॉगी जाने वाली आवश्यक सामाग्री की व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कोविड-19 कार्य हेतु लगे कार्मिकों आदि के प्रयोगार्थ कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु आवश्यक सामाग्री तैयार कर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।