अल्मोड़ा: पहली बार अल्मोड़ा आरटीओ कार्यालय में चारधाम यात्रा के लिए बनाए जा रहे हैं ग्रीन कार्ड

चारधाम यात्रियों के लिए खुशखबरी। चारधाम यात्रा के लिए पहली बार अल्मोड़ा के परिवहन विभाग कार्यालय में ग्रीन कार्ड बनाए जा रहे हैं। गुरुवार को संभागीय परिवहन कार्यालय में चारधाम यात्रा पर जाने के लिए ग्रीन कार्ड बनाए गए।

पहले दिन 4 लोगों को जारी हुए कार्ड

पहला ग्रीन कार्ड आरटीओ गुरुदेव सिंह ने टैक्सी यूनियन के महासचिव नीरज पवार को देकर इसकी शुरुआत की। पहले दिन चार यात्रियों को ग्रीन कार्ड दिए गए।

अब तक ग्रीन कार्ड बनाने हल्द्वानी, हरिद्वार, ऋषिकेश की लगानी पड़ती थी दौड़

इससे पहले यात्रियों को ग्रीन कार्ड बनाने के लिए हल्द्वानी, हरिद्वार, ऋषिकेश आदि शहरों की दौड़ लगानी पड़ती थी। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। संभागीय परिवहन अधिकारी गुरुदेव सिंह ने बताया कि ग्रीन कार्ड बनाने के लिए विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है।

मौजूद रहे

इस अवसर पर आरटीओ शैलेष तिवारी, देवेंद्र सिंह नेगी, रोहित मिलकानी, वसीम अहमद आदि मौजूद थे।