March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में ग्रीन कैंपस,क्लीन कैंपस, ग्रीन होम की आज से की गई शुरुआत

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी  द्वारा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन ‘अमृत महोत्सव के उपलक्षय में’ कहा गया की वे ग्रीन कैंपस,क्लीन कैंपस, ग्रीन होम की शुरुआत 7 दिन के लिए करेंगे।

सिद्धेश्वर नौले की सफाई की गई

इस अभियान के तहत आज दिनांक 19 अगस्त, 2021 गुरुवार को लेफ्टिनेंट डॉक्टर ममता पंत  के निर्देशन में 24 यू.के. बालिका वाहिनी, एन. सी. सी., एस. एस. जे. परिसर ,अल्मोड़ा की कैडेट्स द्वारा पूर्व में गोद लिए गए सिमकनी स्थित सिद्धेश्वर नौले की सफाई की गई, तथा वहां जमी हुई काई को भी साफ किया गया जिससे फिसलने का खतरा  बना हुआ था। तथा आसपास फैले कूड़े को इकट्ठा किया, इसके लिए उन्हें गांव वालों और पानी भरने के लिए आए हुए लोगों द्वारा प्रोत्साहित  भी किया गया,  बूढ़ी अम्माओं और दादाजी द्वारा आशीर्वाद भी दिया गया। तथा कैडेटों द्वारा, पानी भरने आए हुए ग्रामीणों को  एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता हेतु जागरूक किया गया और ग्रामीणों ने एन .सी. सी. कैडेट्स के  द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए  आशीर्वाद भी दिया ।  तत्पश्चात् कैडेट्स द्वारा एनसीसी कार्यालय के दाएं और हिंदी विभाग के पीछे  की बंजर जमीन  जिसमें लम्बे समय से सफाई न होने के कारण काफी खर पतवार एवं झाड़ियां उग आई थीं ;को खोदकर सफाई की गई, जिसमें कल कैडेट्स द्वारा फूल के पौधे लगाए जायेंगे।

यह लोग रहे उपस्थित

आज के इस स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में अंडर ऑफिसर नेहा साह, अंडर ऑफिसर दीक्षा बिष्ट, सार्जेंट निहारिका कपिल, कार्पोरल आंचल राज सत्यप्रेमी, राधा नेगी,निकिता देवड़ी व अन्य कैडेट उपस्थित रहे।