अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील चनोदा में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां घर में एक युवती का शव लहुलुहान हालत में पड़ा मिला।
युवती की चाकू से गोदकर की हत्या-
जानकारी के अनुसार सोमेश्वर तहसील चनोदा में आज अंजलि बोरा (19 वर्ष) पुत्री हरीश सिंह बोरा का शव अपने घर में लहूलुहान हालत में मिला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या की गई है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि रोज एक अज्ञात युवक उस युवती से मिलने आता था।
जांच में जुटी पुलिस-
इस घटना की खबर पुलिस को दी गई। जिसके बाद सोमेश्वर पुलिस मौके पर पंहुची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।