May 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: धौलादेवी में मनाया गया राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस

 1,269 total views,  2 views today

आज नेहरू युवा केन्द्र अल्मोड़ा के जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी जी के तत्वाधान में तोली धौलादेवी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया।

ग्रामीणों को दी गई जानकारी-

जिसमे खंड विकास अधिकारी सुंदर सिंह दरियाल जी, ग्राम सेवक गणेश बिष्ट जी,ग्राम प्रधान गोपाल दत्त पांडे जी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों द्वारा ग्रामीणों को पंचायती राज के बारे में जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में वॉलिंटियर्स महेंद्र सिंह महरा, भगत सिंह युवा क्लब तोली के सदस्य जगदीश पाटनी राकेश पांडे हर्षित कमल निर्मल आदि उपस्थित रहे।