5,739 total views, 2 views today
देहरादून-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हेली सेवा शुक्रवार से शुरू हो गई। पहले दिन टाटिक हेलीपोर्ट से हेलीकॉप्टर अल्मोड़ा से चार यात्रियों को लेकर पिथौरागढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचा। जिससे वापस हेलीकॉप्टर यात्री लेकर अल्मोड़ा पहुंचा और यहां से पंतनगर के लिए रवाना हुआ।
बीते सप्ताह खराब मौसम के चलते शुरू नहीं हो सकी थी हेली सेवा
दरअसल, बीते 26 अगस्त को खराब मौसम का हवाला देकर पवन हंस कंपनी के पायलट हेलीकॉप्टर अल्मोड़ा लाने के बजाय वापस देहरादून लौट गए थे। करीब ढाई घंटे तक कड़ी धूप में इंतजार के बाद स्वागत को पहुंचे नेता, अफसर और आम लोग मायूस होकर बैरंग लौट गये थे।
शुक्रवार को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ के लिए चार यात्रियों ने उड़ान भरी

कुलदीप पांडे, तहसीलदार अल्मोड़ा ने बताया कि अल्मोड़ा से शुक्रवार को पिथौरागढ़ के लिए चार यात्रियों के साथ हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। हर शुक्रवार को हेली सेवा का संचालन किया जाएगा।
ये होगा अल्मोड़ा से किराया
स्थान किराया
🔹अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ – ₹3439
🔸अल्मोड़ा से पंतनगर-हल्द्वानी – ₹3439
🔹अल्मोड़ा से देहरादून – ₹7700
ये रहेगी टाइमिंग
🔸पंतनगर से हेली सेवा 12:50 बजे अल्मोड़ा पहुंचेगी।
🔹अल्मोड़ा से हेली सेवा 1:00 बजे पिथौरागढ़ को उड़ान भरेगी।
🔸अल्मोड़ा से हल्द्वानी के लिए हेली सेवा 1:45 बजे उड़ान भरेगी।
More Stories
अल्मोड़ा: जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था द्वारा किसानों को फलदार पेड़ों का निशुल्क वितरण किया गया
अल्मोड़ा: कुमाऊं महासंघ टैक्सी यूनियन की बैठक आयोजित, समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने पर किया गया विचार विमर्श
उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने पत्नी के इलाज के लिए राजेश चौहान को 7 दिन की शॉर्ट टर्म पर दी जमानत