अल्मोड़ा: यूपी सांसद के अभद्र व्यवहार पर हिन्दू सेवा समिति ने भी जताया रोष, पद से बर्खास्त करने की उठाई मांग


अल्मोड़ा के जागेश्वर मंदिर में उत्तर प्रदेश के आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा अभद्र व्यवहार पर हिन्दू सेवा समिति ने गहरा रोष व्यक्त किया है। वही मंगलवार को संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए चौघानपाटा में सांसद धर्मेंद्र कश्यप का पुतला फूंका। 

बर्खास्त करने की मांग-

वही संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा, जिसमें कहा गया है कि सांसद को उसके पद से बर्खास्त किया जाए। जिसमें यह भी कहा गया है कि सांसद के अशोभनीय व्यवहार से देवभूमि शर्मसार हुई है।

इस दौरान यह लोग रहे शामिल-

इस दौरान प्रदर्शन में समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह कार्की, उपाध्यक्ष किशन लाल , मनोज वर्मा , सचिव कमल साह , कोषाध्यक्ष नीरज बोरा, सयुंक्त सचिव वैभव पांडे, उपसचिव कमल भट्ट, चंदन बहुगुणा, दीपक साह, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, राहुल अधिकारी, मुन्ना लटवाल,बलवंत राणा,प्रकाश जोशी, दीवान गोनी,व्योम धनिक, प्रत्येश पांडे, मयंक बिष्ट, अमन नज्जोन, अशोक कनवाल, ऋतिक कुमार, गोपाल चम्याल,दयानंद कठेत,सागर बुड़ाथोकी, दीपक वर्मा, सुमा, विवेक वर्मा, कुंदन अधिकारी आदि शामिल हुए।