अल्मोड़ा: हॉकी टूर्नामेंट का आज हुआ भव्य समापन, गोल्डन ब्वॉयज की टीम ने खत्याड़ी को हराकर खिताब किया अपने नाम

अल्मोड़ा: हॉकी एकेडमी उत्तराखंड के तत्वाधान में विगत कई दिनों से चले आ रहे हॉकी टूर्नामेंट का आज भव्य समापन हुआ। हेमवती नन्दन बहुगुणा स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में गोल्डन ब्वॉयज की टीम ने खत्याड़ी को 4-2 से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया ।

रितिक राज ने सर्वाधिक गोल किये

गोल्डन ब्वॉयज के कप्तान रितिक राज ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए टूर्नामेंट में सर्वाधिक 13 गोल किए। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील शाह  तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में अजित कार्की, हरीश कनवाल,  सूरज वाणी, किशन लाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन तथा हौसला अफजाई की।

यह लोग रहे मौजूद

वहीं आयोजक मंडली ने टूर्नामेंट को अपनी गरिमामई उपस्थिति से भव्य तथा सफल बनाने हेतु समस्त अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए मंच से उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर गोपाल मेर, दीपक मेहरा, इन्द्र गोस्वामी आदि मौजूद रहे।