June 10, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: पॉलीथिन बेची तो खैर नहीं, देना पड़ेगा भारी भरकम जुर्माना

 5,614 total views,  2 views today

पाॅलीथीन के इस्तेमाल पर पहले से ही प्रतिबंध है, इसके बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। वही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्याम सुन्दर प्रसाद ने बताया कि अल्मोड़ा नगर में व्यापारियों द्वारा पाॅलीथीन का प्रयोग किया जा रहा है, जबकि पाॅलीथीन/सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्णतः प्रतिबन्धित है।

समस्त व्यापारियों एवं आम जनता से की अपील-

जिस पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्याम सुन्दर प्रसाद ने समस्त व्यापारियों एवं आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी हालत में पाॅलीथीन का उपयोग न करें।

पाॅलीथीन पाए जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर उससे जुर्माना वसूला जायेगा-

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्याम सुन्दर प्रसाद ने कहा कि पाॅलीथीन का उपयोग करने पर जुर्माना वसूल कर उसे दण्डित किये जाने का प्राविधान है। जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन/नगर पालिका प्रशासन द्वारा छापेमारी के दौरान पाॅलीथीन पाये जाने  पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर उससे जुर्माना वसूला जायेगा। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व पाॅलीथीन का उपयोग करने वाले व्यक्ति अथवा दुकानदार का होगा।