आज, कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जागेश्वर धाम में 18 से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ दी गयी ।
311 स्थानीय लोगों को लगायी गयी कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज़
उपजिलाधिकारी भनोली मोनिका ने बताया कि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के दिशा-निर्देशों में आज जागेश्वर मंदिर प्रबन्धन समिति एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त नेतृत्व में जागेश्वर धाम में कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु 18 से 44 एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 311 स्थानीय लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम डोज लगायी गयी।
इस दौरान यह लोग उपस्थित थे
इस दौरान जागेश्वर प्रबन्धन समिति एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्साधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।