वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे तस्करों पर लगातार कठोर कार्यवाही कर रही है, तथा नशे के सौदागरों पर अल्मोड़ा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।
चरस के साथ युवक गिरफ्तार-
इसी क्रम में एस0टी0एफ0 कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल की एक व्यक्ति द्वारा भारी मात्रा में चरस तस्करी की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक- 26.09.2021 को सुनील सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष लमगड़ा पुलिस टीम तथा एस0टी0एफ0 कुमायूँ परिक्षेत्र टीम के शहरफाटक व मोरनौला के पास संदिग्ध व्यक्ति पनीराम उम्र 29 वर्ष पुत्र बची राम निवासी दाड़िम पोस्ट नाथुवाखान जनपद नैनीताल को चैक किया। जिसके पास से 04.322 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 4,32,000 रूपये है।
हुई कार्यवाही-
जिस पर थाना लमगड़ा में F.I.R. NO.- 18/2021 धारा 8/20/60 NDPS एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।