3,812 total views, 5 views today
आर्मी स्कूल के छात्र कार्तिक बोरा का एनडीए में चयन
अल्मोड़ा नगर के आर्मी पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र कार्तिक बोरा का एनडीए के लिए चयन हुआ है।
ऑल इंडिया में 229 वीं रैंक की हासिल-
कार्तिक बोरा ने ऑल इंडिया में 229 वीं रैंक हासिल की है। धानारौला निवासी कार्तिक के पिता चंदन सिंह बोरा कपड़ा व्यवसायी है। जबकि माता गृहणी है, उनकी छोटी बहन आर्मी पब्लिक स्कूल में ही 11 वीं की छात्रा है।
माता-माता व शिक्षकों को दिया श्रेय-
कार्तिक बोरा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-माता व शिक्षकों को दिया है। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील जोशी और शिक्षक अमित बिष्ट ने कार्तिक की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई दी है।
More Stories
उत्तराखंड: राज्य में 100 टॉपर बच्चों के लिए होगी यह व्यवस्था, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा, जानें
रानीखेत: रानीखेत में वाहनों की नई पहचान अब यूके-20 नंबर से होगी, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
अल्मोड़ा: बाहरी राज्य व नेपाल से आने वाले मजदूरों को नगरपालिका में कराना होगा पंजीकरण, जानें