आर्मी स्कूल के छात्र कार्तिक बोरा का एनडीए में चयन
अल्मोड़ा नगर के आर्मी पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र कार्तिक बोरा का एनडीए के लिए चयन हुआ है।
ऑल इंडिया में 229 वीं रैंक की हासिल-
कार्तिक बोरा ने ऑल इंडिया में 229 वीं रैंक हासिल की है। धानारौला निवासी कार्तिक के पिता चंदन सिंह बोरा कपड़ा व्यवसायी है। जबकि माता गृहणी है, उनकी छोटी बहन आर्मी पब्लिक स्कूल में ही 11 वीं की छात्रा है।
माता-माता व शिक्षकों को दिया श्रेय-
कार्तिक बोरा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-माता व शिक्षकों को दिया है। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील जोशी और शिक्षक अमित बिष्ट ने कार्तिक की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई दी है।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने पोक्सो एक्ट के अभियुक्त को पौड़ी गढवाल से किया गिरफ्तार, नाबालिग को सकुशल बरामद किया
अल्मोड़ा: भैरवाष्टमी पर विशाल भंडारे का आयोजन, बढ़ चढ़कर श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
अल्मोड़ा: पुलिस की कार्यवाही, अवैध खनिज (रेता) परिवहन करने पर वाहन डंपर किया सीज