भारत की शान है हिंदी
भारत का मान है हिंदी
जन-जन में बसती है हिंदी
हम सबका अभिमान है हिंदी
गर्व हमें अपनी भाषा में,
गर्व हमें हिंदी भाषा में|
मृदुल सु मधुर एक सार है हिंदी
जन जन का अभिमान है हिंदी
हिंदुस्तान का गौरव है हिंदी
भारत का सम्मान है हिंदी
हम सबकी शान है हिंदी
नैतिकता की पहचान है हिंदी
पहचान हमारी है हिंदी
जीवन का सार है हिंदी
हम सब की पहचान है हिंदी
एक सूत्र में बाँधा जिसने,
अखंड भारत की शान है हिंदी
राष्ट्रभाषा हमारी है हिंदी
फूलों की बगिया है हिंदी।
फुलवारी सी महके हिंदी
जग रोशन करे है हिंदी
स्वाभिमान हमारा बना रहे
अस्तित्व हिंदी का बना रहे
जन-जन की वाणी में स्वर् हिंदी का अमृत बरसे
अल्मोड़ा: राजकीय कन्या इंटर कॉलेज एनटीडी अल्मोड़ा की अध्यापिका हेमलता वर्मा की रचित कविता,भारत की शान है हिंदी
