April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र का कुलपति प्रो० नरेंद्र सिंह भंडारी ने किया मूल्यांकन

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा में केंद्रीय मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है। केन्द्रीय मूल्यांकन में परीक्षाओं की कॉपियों को परीक्षक जाचेंगे । शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी सहित विश्वविद्यालय एवं परिसर के अधिकारियों  ने केंद्रीय मूल्याकन केंद्र में मूल्यांकन कार्य का उद्घाटन सरस्वती चित्र पर पुष्पार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित  करने के साथ किया।

गोपनीयता के साथ मूल्यांकन कार्य तीव्रता के साथ किया जाए

केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र के उद्घाटन अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी ने परीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि गोपनीयता के साथ मूल्यांकन कार्य तीव्रता के साथ किया जाए। जिससे कि  विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित किये जा सकें।

शामिल हुए

उद्घाटन अवसर पर परिसर के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी, निदेशक, शोध एवं प्रसार निदेशालय प्रो जगत सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता प्रशासन प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता परीक्षा प्रो गिरीश चन्द्र साह, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो जया उप्रेती, डॉ दीपक, डॉ गौरव कर्नाटक , डॉ ललित चन्द्र जोशी  (विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी), श्री विपिन चन्द्र जोशी, ललित पोखरिया, आनंद बिष्ट, केवलानंद पाठक, गोविंद मेर, देवेन्द्र धामी, रवींद्र कनवाल आदि सहित केंद्रीय मूल्यांकन के अधिकारी शामिल हुए।