अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में सौ से भी ज्यादा अवैध नियुक्तियां, एनएसयूआई के प्रदेश महा सचिव ने आरटीआई के हवाले से किया दावा

अल्मोड़ा के एसएसजे परिसर में सौ से भी ज्यादा अवैध नियुक्तियों को लेकर खबर सामने आई है । करीब दो-ढाई साल पहले अस्तित्व में आए एसएसजे विवि अल्मोड़ा में भी मानकों को तार-तार कर अवैध नियुक्तियां करने का आरोप लगा है।

सौ से भी अधिक भर्तियों के लिए विवि प्रशासन ने किसी भी राष्ट्रीय और स्थानीय अखबार में विज्ञप्ति तक जारी नहीं कराई

एनएसयूआई के प्रदेश महा सचिव गोपाल भट्ट ने आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना के आधार पर ये दावा किया है। गोपाल भट्ट के मुताबिक सौ से भी अधिक भर्तियों के लिए विवि प्रशासन ने किसी भी राष्ट्रीय और स्थानीय अखबार में विज्ञप्ति तक जारी नहीं कराई। गोपाल का आरोप है कि किसी दल विशेष के कार्यकर्ताओं को विवि में नियुक्ति दी गई है। उन्होंने अधिक जानकारी पाने के लिए अपीलीय अधिकारी से अपील कर दी है।

आरटीआई के तहत सूचना मांगी थी

एनएसयूआई नेता गोपाल भट्ट ने बताया कि करीब दो-ढाई साल पहले ही एसएसजे विवि अस्तित्व में आया है। इस दरमियान विवि में बड़े पैमाने पर प्राध्यापकों और अन्य कर्मचारियों की भर्ती हुई थी। इस भर्ती को लेकर उन्होंने विवि से आरटीआई के तहत सूचना मांगी थी। गोपाल भट्ट के मुताबिक विवि से जानकारी मिली है कि उन्होंने प्राध्यापक और अन्य कर्मचारियों की भर्ती के लिए राष्ट्रीय और स्थानीय समाचार पत्रों में कोई विज्ञप्ति नहीं निकाली। विवि की बेवसाइट पर भर्ती की जानकारी दी गई थी। वेबवाइट से मिली जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए गए। वेबसाइट पर जारी इंटरव्यू के आधार पर अलग-अलग पदों पर ये भर्तियां की गई हैं।

तमाम रिश्तेदारों को भी मिली नियुक्ति

आरटीआई कार्यकर्ता और एनएसयूआई नेता गोपाल भट्ट का आरोप है कि नव स्थापित विवि में राजनैतिक दल विशेष के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग पदों पर नियुक्तियां मिली हैं। इसके अलावा कईयों के रिश्तेदारों को भी विवि में नियुक्ति मिली है।

जेई की भर्ती में भी खेल

बताया जा रहा है कि विवि में एक सिविल इंजीनियर की भर्ती होनी थी। एनएसयूआई कार्यकर्ता का आरोप है कि राजनैतिक दबाव में सिविल इंजीनियर की जगह किसी अन्य प्रकार के विशेषज्ञ को इस पद पर भर्ती किया गया है।

कोई भी भर्ती संविदा या परमानेंट नहीं है

डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, प्रभारी कुसचिव एसएसजे विवि अल्मोड़ा ने कहा कि जो भर्ती हमने की है, कोई भी भर्ती संविदा या परमानेंट नहीं है। नितांत अस्थाई काम चलाऊ व्यवस्था पर केवल छह माह के लिए मल्टी परपज स्तर पर रखा गया है। अस्थाई और काम चलाऊ पदों के विवि के वेबसाइड में विज्ञप्ति जारी की गई थी। जिसमें कई अभ्यथियों ने आवेदन किया था। इन पदों के लिए विवि स्तर पर कमेटी गठित कर अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए गये थे। इसके अलावा अतिथि शिक्षकों के पदों के लिए अखबारों के माध्यम ये विज्ञप्ति जारी की गई थी।