803 total views, 2 views today
हवसी,दरिंदों के बीच
बेवस हो रही हैं बेटियां।
आज फिर, जाने क्यों?
जल रही हैं बेटियां।
इन रसूखदारों को कोई
सबक सिखाओ तो सही।
इन मायावियों के जाल में
आज फंस रही है बेटियां।।
बाहर ज्ञानशालाएं सी लगे,
भीतर कालिख के हैं निशान।
बड़े ही राज उगल गयी हैं ये
इन राजमंत्रियों की कोठियां।
अब न लूटे अस्मत किसी की,
अंकिताएँ फिर न जलें।
देवभूमि में न जाने क्यों?
नहीं बच पा रही हैं बेटियां।।
©डॉ ललित योगी
More Stories
अल्मोड़ा: बालू बजरी, लीसा व नशा बाजों का अड्डा बन गया है उत्तराखंड- हरीश रावत
अल्मोड़ा: लूट के मामलें में फरार 05 हजार का ईनामी वाण्टेड गिरफ्तार, एक फरार अभियुक्त की तलाश जारी
साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्मकार के. विश्वनाथ का निधन, तेलुगू सिनेमा को देश से बाहर प्रसिद्धि दिलाने में रहीं अहम भूमिका