अल्मोड़ा: इस मांग को लेकर डीएम से मिले उत्तराचंल प्रधानाचार्य परिषद से जुड़े सदस्य, सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में उत्तराचंल प्रधानाचार्य परिषद ने अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों को रिक्त पद भरने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को परिषद से जुड़े शिक्षकों ने डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

की यह मांग

जिसमें कहा कि अशासकीय विद्यालयों में लंबे समय से शिक्षकों के कई पद रिक्त है। रिक्त पदों के चलते छात्र-छात्राओं के पठन पाठन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अन्य शासकीय विद्यालयों की भांति अशासकीय विद्यालयों में रिक्त पदों में शिक्षक स्वयं सेवकों को रखने की मांग उठाई। इस संबंध में डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को नियुक्त करने को आदेशित किया।

रहें मौजूद

ज्ञापन सौंपने वालों में परिषद के जिलाध्यक्ष व प्रधानाचार्य हिमांशु तिवारी, जिला मंत्री दीपक फुलोरिया, आनंद सिंह, भावना पाठक, साज सिंह आदि मौजूद रहे।