अल्मोड़ा: जिले में पशुपालन विभाग में 50 प्रतिशत से अधिक वैक्सीनेटर के पद खाली, कैसे होगा टीकाकरण


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में मौसम में बदलाव के साथ जानवरों की बीमारियों का खतरा बढ़ने का खतरा रहता है। ऐसे में पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया जाता है।

विभाग के सामने बड़ी चुनौती

मिली जानकारी के अनुसार जिले में पशुपालन विभाग के पास 50 प्रतिशत से अधिक वैक्सीनेटर के पद रिक्त हैं। इससे विभाग पर डेढ़ लाख से अधिक पशुओं का टीकाकरण एक बड़ी चुनौती है। जानकारी के अनुसार विभाग के मुताबिक 27 मार्च तक 135000 पालतू जानवरों के टीकाकरण का लक्ष्य तय है। जिले में 35 वैक्सिनेटर के पद स्वीकृत हैं लेकिन इनमें से 15 पदों पर ही तैनाती हुई है। इन वैक्सिनेटर को 2294 गांवों तक पहुंचकर टीकाकरण करना आसान नहीं है।

अन्य कर्मियों की टीम का किया गठन

इस संबंध में डॉ. उदय शंकर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अल्मोड़ा ने बताया है कि पालतू जानवरों को लंपी वॉयरस और खुरपका, मुंहपका रोग से सुरक्षित बचाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया है। वैक्सिनेटर की कमी है और इस काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अन्य कर्मियों की टीम का गठन किया गया है। विभाग तय समय पर टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करेगा।