2,727 total views, 2 views today
अल्मोड़ा में नंदा महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत हो गई है। जिसमें कदली वृक्षों के रूप में नंदा को मंदिर में लाया गया। जिसके बाद कदली वृक्षों से मां नंदा-सुनंदा के प्रतिमा निर्माण का कार्य भी शुरू हो गया है
नगर से सैकड़ों लोग रहे गवाह-
रविवार की शाम पूरी श्रद्धा के साथ धार की तूनी में कदली वृक्षों को आमंत्रण दिया गया। जिसके बाद आज सुबह आस्था व मंत्रोच्चार के साथ इन कदली वृक्षों को निकाल कर बाजार लाया गया। इसके बाद ड्योढ़ीपोखर में दर्शन के बाद सिद्धनौला मंदिर होते हुए जयकारो के साथ नगर भ्रमण कराया गया। इन वृक्षों को मंदिर परिसर में रखा गया जहां लोगों ने इनकी पूजा अर्चना की। नगर से सैकड़ों लोग इसमें शामिल रहे। यहां नंदा का एक पुत्री की तरह स्वागत किया।
यह लोग रहे मौजूद-
इस दौरान मेला अध्यक्ष मनोज वर्मा, संयोजक मनोज सतवाल, अर्जुन बिष्ट, अमित साह, त्रिलोचन जोशी आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
सुबह की ताज़ा खबरें (20 मई, विश्व मेट्रोलॉजी दिवस)
सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में 01 जून से 06 जुलाई, 2022 तक ग्रीष्म अवकाश रहेगा…उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़(19 मई)
उत्तराखंड: बेटे ने मां से की शादी, पति ने दर्ज कराया मुकदमा, जानें पूरा मामला