अल्मोड़ा: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व सीपीआईएम नेता दिनेश पांडे के निधन पर विभिन्न संगठनों ने जताया शोक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। सीपीआईएम नेता दिनेश पांडे के निधन पर उत्तराखंड लोक वाहिनी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। जिसमें वाहिनी की बैठक वरिष्ठ नेता पूरन चंद तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।

भोजन माता, आशा कार्यकत्रियो की लड़ रहे थे लड़ाई

इस बैठक में दिनेश पांडे के आजीवन संघर्ष को याद किया गया तथा इसे समाज की अपूर्णनीय क्षति बताया गया। कहा कि दिनेश पांडे आजीवन जन संघर्षों के लिए लड़ते रहे तथा अल्पायु में ही हृदयाघात से उनकी मृत्यु हो गई। दिनेश पाण्ड़े ने छात्र राजनीति से अपने सामाजिक जीवन का शुभारम्भ किया। वे कुमाऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के अल्मोड़ा परिसर मे छात्र संघ अध्य़क्ष निर्वाचित हुए। वर्तमान मे वह सी पी आई एम के नेता के रूप मे भोजन माता, आशा कार्यकत्रियो की लड़ाई लड़ रहे थे।

शोक व्यक्त करने में यह लोग रहें मौजूद

शोक व्यक्त करने वालो में पूरन चन्द्र तिवारी, एड जगत रौतेला , दयाकृष्ण काण्डपाल ,जंगबहादुर थापा अजय मित्र विष्ट ,अजय मेहता , हारिस मुहम्मद , शमशेर जंग गुरुग ,बिशन दत्त जोशी , आदि लोग शामिल रहे। अन्त मे दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की गई तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाये व्यक्त की गई ।

पत्रकार यूनियन ने जताया शोक

एक अन्य शोक प्रस्ताव में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष सुरेश तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पत्रकारिता मे सक्रिय दिऩेश पाण्ड़े की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की गई। जिसमे यूनियन के महासचिव दयाकृष्ण काण्डपाल , हरीश भण्ड़ारी , अशोक पाण्ड़े , निर्मल उप्रेती , अमित उप्रेती सोनू सिजवाली , दिनेश भट्ट , गोपेश उप्रेती , उदय किरौला , प्रकाश भट्ट , आदि मौजूद रहे , दन्या मे भी श्रमजीवी पत्रकार यूनियन व अन्य सामाजिक कार्यकरताओं मे ने दिनेश पाण्ड़े के निधन पर शोक ब्यक्त किया है शोक ब्यक्त करने वालो में पत्रकार शंकर भटट, खजान पाँण्ड़े , जमुमा दत्त , शिव दत्त पाण्ड़े शकऱ सिह अधिकारी बसन्त पाण्ड़े आदि लोग शामिल रहे ।