अल्मोड़ा: राष्ट्रीय दृष्टिबाधितार्थ संघ अल्मोड़ा ने धूमधाम से मनाई लुई ब्रेल की जयंती, डीएम ने की शिरकत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। आज ब्रेल लिपि के संस्थापक लुई ब्रेल की 215 वीं जयंती प्रेरणा सदन लिंक रोड अल्मोड़ा में राष्ट्रीय दृष्टिबाधितार्थ संघ अल्मोड़ा द्वारा धूमधाम से मनाई गई।

लुईस ब्रेल के जीवन पर डाला प्रकाश

इस दौरान वक्ताओं ने लुई ब्रेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला एवं लुई ब्रेल द्वारा बनाई गई ब्रेल लिपि से दृष्टिबाधितों के जीवन में आए क्रांतिकारी बदलाव पर सभी ने अपने अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में दूर दराज से आए दृष्टिबाधितों ने भी प्रतिभाग किया तथा अपनी अपनी समस्याएं रखी।

डीएम को दृष्टिबाधितों से संबंधित विभिन्न समस्याएं बताई

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी वंदना ने भी शिरकत की व लुई ब्रेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दृष्टिबाधितार्थ संघ अल्मोड़ा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के सम्मुख दृष्टिबाधितों से संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया तथा जिलाधिकारी को शासन एवं प्रशासन के स्तर के विभिन्न प्रकरणों संबंधी मांगपत्र भी दिया। इस दौरान उन्होंने पेंशन, दिव्यांग प्रमाण पत्र, संस्था के लिए भवन, दिव्यांगों के सहायक व्यक्तियों के लिए सड़क परिवहन निगम की बसों में किराए में छूट जैसे विभिन्न समस्याओं को जिलाधिकारी के सामने रखी।

डीएम संस्था द्वारा दृष्टिबाधितों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा भी भाषण एवं गीत के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने संस्था द्वारा दृष्टिबाधितों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि दृष्टिबाधितार्थ संघ द्वारा उठाई गई सभी मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर की सभी समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाएगा एवं शासन स्तर की समस्याओं को शासन से अवगत कराकर निस्तारित करने का प्रयास किया जाएगा।

ब्रेल लिपि दृष्टिबाधितों के लिए महत्वपूर्ण

इस दौरान जिलाधिकारी ने संस्था को जिला प्रशासन को ओर से हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी भी उपस्थित रहे। उन्होंने ने भी लुई ब्रेल को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं ब्रेल लिपि को दृष्टिबाधितों के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा दृशिबाधितों को सहायक उपकरण भी उपलब्ध कराए।

यह लोग रहें उपस्थित

इस दौरान संस्था के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राणा, उपाध्यक्ष चंद्रमणि भट्ट, जेसी दुर्गापाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी समेत अन्य उपस्थित रहे।

लुई ब्रेल थे अविष्कारक

दरअसल आज चार जनवरी को हर साल विश्व ब्रेल दिवस मनाया जाता है। दुनियाभर में दृष्टिबाधितों के लिए ये दिन बहुत खास है। ब्रेल दिवस लुई ब्रेल नाम के शख्स के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है। लुईस ब्रेल एक आविष्कारक हैं, जिन्होंने ब्रेल लिपि का आविष्कार किया था। ब्रेल लिपि एक भाषा है, जिसका उपयोग आंखों से देख न पाने वाले लोग लिखने और पढ़ने के लिए करते हैं। जो लोग जन्मजात या किसी कारण वश अपनी आंखों की रोशनी खो देते हैं, उनके लिए समाज में अन्य लोगों के बराबर खड़े होने, उन्हें पढ़ाई से वंचित न होना पड़े और वह अपनी शारीरिक कमी के बाद भी आत्मनिर्भर बन सकें, इसके लिए ब्रेल लिपि का आविष्कार करके लुईस ब्रेल दुनियाभर के दृष्टिबाधितों के मसीहा बन गए।