अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बहुत से पुराने नाले अब खत्म की कगार पर है।
खतरें में नाले व कलमठ
यहां बेतरतीब निर्माण और अतिक्रमण के चलते सबसे पुरानी नगर पालिका यानी अल्मोड़ा में कई प्राचीन नालों का अस्तित्व खतरे में आ चुका है। इस संबंध में कुछ समय पूर्व हुए सर्वे में पाया गया था कि अल्मोड़ा नगर में करीब 39 प्राचीन नाले थे। जो अब क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इसके अलावा कलमठ भी कब गायब हो गए हैं।