December 6, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

रानीखेत पुलिस ने 01 वारण्टी को किया गिरफ्तार

रानीखेत कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 27/04/2022 को मा0 न्यायालय रानीखेत से जारी गैर जमानती वारण्ट में वारण्टी नवीन चन्द्र पुत्र रमेश चन्द्र निवासी बबियाड थाना भीमताल जिला नैनीताल को उसके अंकित पते से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रानीखेत मे पेश किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1.उ0नि0 सुनील सिंह बिष्ट

2. कानि0 लक्ष्मण सिंह

रानीखत पुलिस ने वसूली वारण्ट की धनराशि वसूलकर मा0 न्यायालय में की जमा-

रानीखेत कोतवाली पुलिस ने विकास कुमार पुत्र मुनमुन निवासी-122 लहरा कामनगर लहरा सम्भल पतौली हाल सौरभ होटल बैलाजड़ी रोड हल्द्वानी के विरुद्ध मा0 न्यायालय से जारी वसूली वारण्ट में वारण्टी विकाश कुमार से 10,000 रु0 की राशि वसूल कर मा0 न्यायालय में जमा की गई ।

error: Content is protected !!