रानीखेत कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 27/04/2022 को मा0 न्यायालय रानीखेत से जारी गैर जमानती वारण्ट में वारण्टी नवीन चन्द्र पुत्र रमेश चन्द्र निवासी बबियाड थाना भीमताल जिला नैनीताल को उसके अंकित पते से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रानीखेत मे पेश किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
1.उ0नि0 सुनील सिंह बिष्ट
2. कानि0 लक्ष्मण सिंह
रानीखत पुलिस ने वसूली वारण्ट की धनराशि वसूलकर मा0 न्यायालय में की जमा-
रानीखेत कोतवाली पुलिस ने विकास कुमार पुत्र मुनमुन निवासी-122 लहरा कामनगर लहरा सम्भल पतौली हाल सौरभ होटल बैलाजड़ी रोड हल्द्वानी के विरुद्ध मा0 न्यायालय से जारी वसूली वारण्ट में वारण्टी विकाश कुमार से 10,000 रु0 की राशि वसूल कर मा0 न्यायालय में जमा की गई ।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने पोक्सो एक्ट के अभियुक्त को पौड़ी गढवाल से किया गिरफ्तार, नाबालिग को सकुशल बरामद किया
अल्मोड़ा: भैरवाष्टमी पर विशाल भंडारे का आयोजन, बढ़ चढ़कर श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
अल्मोड़ा: पुलिस की कार्यवाही, अवैध खनिज (रेता) परिवहन करने पर वाहन डंपर किया सीज