अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। अल्मोड़ा के सोमेश्वर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण किया जाएगा। जिसके बाद इसे उप जिला चिकित्सालय का दर्जा मिल जाएगा।
सोमेश्वर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का होगा उच्चीकरण
मिली जानकारी के अनुसार 34 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से यहां जल्द ही 50 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। जिस पर स्वास्थ्य विभाग को पहली किस्त के रूप में 6 करोड़ 19 लाख 38 हजार रुपये मिल चुके हैं। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। वहीं सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने बताया कि उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर में 20 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती होगी। महिला विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती होने से क्षेत्र की महिलाओं को इसका बड़ा लाभ मिलेगा। इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।