June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: पुलिस की आँपरेशन मुक्ति टीम ने नगर में चलाया “भिक्षा नही शिक्षा दें” जनजागरुकता अभियान

 2,754 total views,  2 views today

रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन पर सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 21/03/2023 को जनपद की आँपरेशन मुक्ति टीम द्वारा ऑपरेशन मुक्ति” भिक्षा नहीं शिक्षा दें” अभियान के तहत नगर अल्मोड़ा क्षेत्र में भ्रमण कर 02 बच्चे को स्कूल में दाखिला करवाने के लिए चिन्हित किया गया है।

पुलिस का अभियान जारी

अल्मोड़ा आँपरेशन मुक्ति टीम द्वारा प्रथम चरण में अब तक 10 बच्चों को चिन्हित किया गया है, जिनका शीघ्र ही स्कूल में दाखिला कराया जायेगा। 20 बच्चों का अब तक स्कूल में दाखिला कराया जा चुका है। टीम द्वारा अल्मोड़ा नगर के पेटशाल, चितई व फलसीमा आदि क्षेत्रों में बैनर, पोस्टर व पम्पलेट के माध्यम से लोगों को ऑपरेशन मुक्ति के संबंध में जागरूक किया गया। लोगों को छोटे बच्चों से बाल श्रम ना करवाने व भिक्षा ना देने के लिए जागरुक करते हुए अपील कर कहा कि अगर आपको कही भी इस प्रकार से छोटे बच्चें भिक्षा मांगते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखे तो सूचना तत्काल पुलिस को दें। जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। भिक्षा मांग रहे बच्चों के परिजनों को जागरूक कर अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने के लिए प्रेरित करें, जिससे भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को मुक्त कर शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनका भविष्य संवारा जा सके।

यह लोग रहें शामिल

आँपरेशन मुक्ति टीम में एएसआई राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल सुरेश गिरी, कांस्टेबल भूपाल सिंह, कांस्टेबल बालम सिंह व महिला कांस्टेबल मोनिका जोशी आदि रहे।