अल्मोड़ा: घर की गैलरी में घुसा तेंदुआ, बन्दर समझकर मारा डंडा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गांवों के साथ नगरों में भी गुलदार का आतंक बना हुआ है। जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है।

गुलदार की बढ़ती दहशत

गुलदारों की दिनों-दिन नगरों में चहलक़दमी बढ़ती जा रही है। जो एक बड़ा चिंता का विषय है। मिली जानकारी के अनुसार नगर के पास ढूंगाधारा निवासी सेवानिवृत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश चंद्र तिवारी के घर की गैलरी में बीते कल देर शाम करीब सात बजे कुछ हलचल हुई। इस पर वह हाथ में डंडा लेकर गैलरी में पहुंचे तो उन्हें वहां बंदर होने जैसी आशंका हुई।‌ जैसे ही उन्होंने डंडे से बंदर को भगाने का प्रयास किया तो वह गुलदार निकला जिसने गुर्राना शुरू कर दिया। जिसके बाद वह चिल्लाकर घर के अंदर भाग गये।‌ वहीं गुलदार भी तब तक वहां से भाग गया था।