अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल काॅलेज को तीसरे सत्र की मान्यता मिल गई है।
दस अप्रैल को होंगे साक्षात्कार
जिसके बाद एक बार फिर यहां फैकल्टी बढ़ाने को लेकर कवायद शुरू हो गई है। बताया गया है कि यहां काॅलेज में जल्द ही फैकल्टियों की नियुक्ति होने वाली है। अब शिक्षण और स्वास्थ्य दोनों व्यवस्था बेहतर हो सके इसके लिए काॅलेज प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इस दौरान अब मेडिकल काॅलेज में विभिन्न पदों की नियुक्ति होगी। इसके लिए आगामी 10 अप्रैल को साक्षात्कार भी होने जा रहे हैं। जिसके बाद काॅलेज को काफी संख्या में फैकल्टी मिलने की उम्मीद है।