अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जिलों को जोड़ने वाले बाड़ेछीना-सेराघाट स्टेट हाईवे पर खतरा बढ़ने लगा है।
बाड़ेछीना-सेराघाट स्टेट हाईवे पर खतरों का सफर
इससे सफर भी खतरों से भरने लगा है। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने के साथ ही कलमठ और सुरक्षा दीवार टूटी है। बारिश के दौरान इन गड्ढों में पानी भरने से दुर्घटनाएं होती रहती है। इस हाईवे से रोजाना 10 हजार से अधिक पर्यटक और यात्री गंगोलीहाट, पाताल भुवनेश्वर, विमलकोट, बेड़ीनाग, चौकड़ी, थल, डीडीहाट, मुनस्यारी, बागेश्वर, धारचूला, कैलाश मानसरोवर, आदि कैलाश यात्रा के लिए आवाजाही करते हैं लेकिन हाईवे की दुर्दशा के चलते उन्हें काफी परेशानी होती है। इससे खतरा भी बढ़ गया है।