June 10, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: एसएसपी ने आगामी पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा के सफल आयोजन हेतु भर्ती ग्राउण्ड का लिया जायजा, की रूपरेखा तैयार

 1,312 total views,  2 views today

प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आगामी 15 मई 2022 से होने वाली उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर भर्ती हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षा हेतु पुलिस लाईन अल्मोड़ा के मैदान का दौरा कर जायजा लिया।

ग्राउंड का लिया जायजा-

भर्ती ग्राउण्ड में भर्ती के दौरान होने वाली नाप-जोख एवं विभिन्न स्पर्धाओं हेतु स्थान चिन्हित कर रूपरेखा तैयार की गयी। प्रत्येक स्पर्धा परीक्षा पर वीडियो रिकार्डिग एवं फोटो ग्राफी हेतु आवश्यक व्यवस्था का प्रबन्ध एवं भर्ती मैदान की साफ-सफाई एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में भी प्रतिसार निरीक्षक जीतेन्द्र पाठक को निर्देश दिये गये। इसके उपरान्त दौड़ हेतु सिमकनी मैदान से डाइट अल्मोड़ा मैदान तक सड़क का भी जायजा‌ लेते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

यह लोग रहें मौजूद-

जिसमें निरीक्षण के दौरान राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा, कमल कुमार पाठक निरीक्षक अभिसूचना ईकाई, उमा शंकर निरीक्षक रेडियो, उ0नि0 जीवन्त सामन्त प्रभारी इन्टरसैप्टर, उ0नि0 हर्ष नेगी सहित अन्य अधि0/कर्म0 मौजूद रहे।