अल्मोड़ा: धर्म निरपेक्ष युवा मंच ने अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी घोषित करने की उठाई मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां धर्म निरपेक्ष युवा मंच ने अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी घोषित करने की मांग उठाई है।

कहीं यह बात-

इस संबंध में गुरुवार को यहां एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में मंच के संयोजक विनय किरौला ने कहा कि पिछले दो वर्षो में मंच की ओर से हैरिटेज सिटी की मांग को लेकर पद यात्रा, डोर टू डोर कैंपेन और युवाओं को जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के विकास के लिए हैरिटेज सिटी बनाना अत्यधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत दौरे के दौरान चम्पावत को हैरिटेज सिटी बनाने समेत करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण किया। जिसका मंच स्वागत करता है। लेकिन सरकार ने अल्मोड़ा को भी हैरिटेज सिटी बनाने समेत विभिन्न योजनाओं के लिए धनराशि अवमुक्त करनी चाहिए।

यह लोग रहें मौजूद-

इस दौरान पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रमेश पांडे, डॉ. जीसी जोशी, एमएस नेगी, मयंक पंत, पंकज रौतेला, हरीश बिष्ट आदि मौजूद रहे।