2,659 total views, 2 views today
आज दिनांक 14/ 5/2022 को हरिराम प्रभारी चौकी ताकुला द्वारा राम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डोटियाल गांव ताकुला मे छात्र ,छात्राओं को साइबर क्राइम ,घरेलू हिंसा , बच्चों व महिलाओं के प्रति होने वाले सभी अपराधों की जानकारी तथा उनसे बचाव , एटीएम फ्रॉड के बारे में जानकारी दी गई सोशल मीडिया के द्वारा होने वाले अपराधों की जानकारी तथा उनसे बचाव के संबंध में बताया गया।
किया जागरूक-
जिसमें महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई तथा समाज में फैल रहे विभिन्न प्रकार के नशे के बारे में जानकारी दी गई , नशे से बचाव हेतु बताया गया , किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को सूचना देने तथा कानूनी सहायता लेने हेतु जागरुक किया गया ।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (9 जून 2023, शुक्रवार)
अल्मोड़ा: डॉक्टर अंकुर गुप्ता ने निर्धन कविता के कान का नि:शुल्क इलाज कर पेश की मिसाल
नैनीताल: युवाओं में नशों में घोल रहें नशे का जहर, पुलिस ने 36 नशीलें इंजेक्शनों के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार