2,183 total views, 2 views today
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मकान मालिक ने यूपी निवासी एक किराएदार के खिलाफ 80 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाया है।
जानें पूरा मामला-
इस संबंध में सुलेमान ने शिकायत में बताया था कि जहीर आलम पुत्र हाजी शफीक अहमद, ग्राम जोली, थाना भोपा,तहसील जानसढ़, जिला मुजफ्फरनगर उनके मकान में किराएदार था। वह बीते 17 अगस्त को उनके साथ लाला बाजार स्थित एसबीआई आया था। उस दिन उन्हें दुकान के कपड़े मंगाने के लिए एक फर्म को करीब 80 हजार रुपये भेजने थे। आंखें कमजोर होने के कारण मो. सुलेमान ने अपने किराएदार से संबंधित फर्म के नाम 80 हजार का चेक भरने को कहा। उसके बाद वह उसने चेक भरकर बैंक में जमा किया। बकायदा सुलेमान को मुहर लगी रसीद भी सौंपी थी। काफी दिनों तक इंतजार के बाद भी उनकी दुकान में माल नहीं पहुंचा। इसी बीच बीते दो सितंबर को किराएदार जहीर आलम कमरे में ताला लगाकर संदिग्ध हालात में गायब हो गया था।
मुकदमा दर्ज-
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
More Stories
अल्मोड़ा: जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था द्वारा किसानों को फलदार पेड़ों का निशुल्क वितरण किया गया
अल्मोड़ा: कुमाऊं महासंघ टैक्सी यूनियन की बैठक आयोजित, समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने पर किया गया विचार विमर्श
उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने पत्नी के इलाज के लिए राजेश चौहान को 7 दिन की शॉर्ट टर्म पर दी जमानत