2,315 total views, 2 views today
अमित श्रीवास्तव प्रभारी एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों एवं एस0ओ0जी0 टीम को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक आँप्स के नेतृत्व में जनपद की एस0ओ0जी0 व अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा नशे का कारोबार करने वालो के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर गिरफ्तारियाँ की जा रही हैं।
तस्कर गिरफ्तार-
आज दिनांक 25/04/ 2022 को थाना सल्ट पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा गुहार तिराहे से आगे सराईखेत रोड पर चैकिंग के दौरान दो मो0 सा0 में चार लोग सवार थे, जिनको रोका गया तो मो0सा0 चालक दोनों व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भाग गये तथा मो0सा0 व सवार दो अन्य व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिनके नाम 1.अरविन्द कुमार शर्मा पुत्र श्री राधेश्याम शर्मा उम्र-29 वर्ष निवासी-करखेड़ा टांडा थाना दडीयाल रामपुर उत्तर प्रदेश, 2. फईम पुत्र हनीफ उम्र 26 वर्ष निवासी -करखेड़ा टांडा थाना दडीयाल रामपुर उत्तर प्रदेश है। तो उनके कब्जे से दो आर्मी कलर के बैगों में 23. 220 किलोग्राम अवैध गाजा बरामद किया जिसकी कीमत ₹3,48,300 है । दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध थाना सल्ट मे एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।
अन्य की तलाश जारी-
थानाध्यक्ष उ0नि0 गोविन्द सिंह मेहता थाना सल्ट द्वारा बताया गया कि दोनो अभियुक्तो से पूछने पर बताया कि वे लोग इस गाजे को ग्राम नैल से रामपुर ले जा रहे थे। जिनके 02 साथी ( 1-सचिन यादव पुत्र राम प्रसाद यादव निवासी-ग्राम बारखेड़ा थाना-टाडा बादली मुरादाबाद उ0 प्र0 2-अजात निवासी-ग्राम भगतमा थाना भगतपुर मुरादाबाद उ0प्र0 ) मौके का फायदा उठाकर भाग गए ।फरार अभियुक्तो की गिरफ्तार हेतु तलाश जारी हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
• उ0नि0 अवनीश कुमार-थाना सल्ट
• कानि0 मोहन सिंह
• कानि0 मनमोहन सिह- एसओजी
• कानि0 भूपेन्द्र पाल-एसओजी
• संविदा चालक नरेन्द्र सिंह भाकुनी
More Stories
उत्तराखंड: ग्लेशियर खिसकने से लापता श्रद्धालु का शव बरामद
उत्तराखंड: पूरे देश से केवल उत्तराखंड की प्रतिभा थपलियाल का वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए चयन, जानें
उत्तराखंड: दो लड़कियों के ग्रुप में जमकर घमासान, वीडियो वायरल