अल्मोड़ा: यातायात ड्यूटी में तैनात होमगार्ड ने खोया बैग मिलने पर बैग स्वामी को लौटाया, बिखेरी उदास चेहरे पर मुस्कान

होमगार्ड प्रेम कुमार यातायात ड्यूटी में करबला तिराहे पर ड्यूटीरत थे, ड्यूटी के दौरान उनको एक बैग मिला, जिसमें एक कीमती स्मार्ट मोबाईल फोन, एक ब्लूटूथ स्पीकर, ब्राण्डेड मंहगे कपडे व आधार कार्ड सहित अन्य आवश्यक कागजात थे।

जताया आभार

होमगार्ड प्रेम कुमार द्वारा काफी प्रयासों से बैग स्वामी श्री हेम चन्द्र, निवासी गरुड़ बागेश्वर का पता लगाकर उनसे सम्पर्क कर बैंग को समस्त सामाग्री के साथ बैग स्वामी हेम चन्द्र के सुपुर्द किया गया। बैग स्वामी ने बताया कि बैग खो जाने पर वह काफी परेशान थे, अपने बैग को सकुशल पाकर बैग स्वामी हेम चन्द्र अत्यन्त प्रसन्न हुए, उनके द्वारा होमगार्ड प्रेम कुमार की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया