April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: जल संस्थान की उदासीनता के चलते जनता पेयजल के लिए परेशान, कार्यप्रणाली पर नहीं हुआ सुधार तो होगा आंदोलन- पूरन‌ सिंह रौतेला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज प्रैस को जारी एक बयान में अल्मोड़ा कांंग्रेस के नगर अध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पूरन सिंह रौतेला ने जल संस्थान की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतना बढ़ा जल संस्थान विभाग आज अल्मोड़ा की जनता की फजीहत करा रहा है।

जनता पेयजल के लिए कर रही त्राहिमाम-

उन्होंने कहा कि विभाग की उदासीनता के चलते आज अल्मोड़ा की जनता पेयजल के लिए त्राहिमाम कर रही है और विभाग के आला अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर के चौहानबाटा,जोशीखोला,मल्ली बाजार आदि क्षेत्रों में जल संस्थान एक दिन छोड़कर पानी दे रहा है।उस पर भी पानी आने का कोई निश्चित समय नहीं है।कभी रात्रि के ग्यारह बजे तो कभी रात्रि के तीन बजे विभाग पानी खोल रहा है।श्री रौतेला ने कहा कि विभाग के आला अधिकारी ये स्पष्ट करें कि क्या रात्रि के गयारह बजे,तीन बजे पानी देना तर्कसंगत है?उन्होंने कहा कि जल संस्थान के अधिकारी बिल्कुल लापरवाह हो चुके हैं जिसका खामियाजा नगर की जनता को भुगतना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि जल संस्थान ना तो पेयजल वितरण का कोई नियमित रोस्टर बना रहा है और ना ही प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति कर रहा है।श्री रौतेला ने कहा कि जनता अब पेयजल किल्लत से त्रस्त हो चुकी है।

आंदोलन की दी चेतावनी-

उन्होंने जल संस्थान को एक सप्ताह का समय देते हुए चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर जल संस्थान ने समय तय कर निश्चित समय पर सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति करवाना सुनिश्चित नहीं किया तो अल्मोड़ा के कांंग्रेसजन स्थानीय जनता को साथ लेकर जल संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जल संस्थान विभाग की होगी।