December 7, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: किसी को भी बिना जानकारी के कोई भी लाइसेंस बिना पूर्ण सत्यापन के नहीं दिया जाए- सुशील साह

उत्तराखंड राज्य के सभी जिलों में पुलिस द्वारा बाहरी जगहों से आने वाले लोगों के लिए सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा लगातार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। वहीं कारवाई भी की जा रही है।

बिना सत्यापन कराए‌‌ न दें मकान व‌ दुकान-

इस पर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने कहा है कि नगर व्यापार मंडल नगर की संभ्रांत जनता व व्यापारी वर्ग से निवेदन करता है कि ज्यादा पैसों की लालच में बाहरी व्यक्तियों को बिना सत्यापन के कोई भी किराए में मकान या दुकान ना दी जाए। उन्होंने आगे कहा कि आजकल भारी मात्रा में बांग्लादेशी और रोहंगिया पहाड़ों की तरफ देखे गए है, इसलिए नगर में सत्यापन में प्रशासन की मदद करें।

बाहरी व्यक्तियों द्वारा वरिष्ठ लोगों को किया जा रहा परेशान, उनके खिलाफ हो‌ कारवाई-

जिस पर भी कहा गया कि अल्मोड़ा के सभी बुद्धिजीवियों से नगर व्यापार मंडल निवेदन करता है, कि नगर को सुरक्षित रखने के लिए हम सबको आगे आना होगा और प्रशासन से निवेदन है कि बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन की कार्रवाई अच्छी तरीके से की जाए। कुछ बाहरी व्यक्तियों द्वारा नगर के वरिष्ठ व्यक्तियों को भी परेशान करने जैसी बात सामने आई है। नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा जल्दी ही इनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी जो बाजार का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है। इस विषय मै जल्दी ही जिलाधिकारी और नगर पालिका से बातचीत की जाएगी।

error: Content is protected !!