April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: अब संगिनी एप से आशाओं को होगा ऑनलाइन भुगतान

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। आशाओं के लिए अच्छी खबर है। अब आशाओं को प्रसव केस का भत्ता लेने के लिए अस्पताल और सीएमओ कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होगें। जी हां अब आशा संगिनी एप के माध्यम से सीधे उनके खाते में धनराशि ट्रांसफर होगी।

अब ऐसे ‌धनराशि होगी ‌अवमुक्त-

इसके लिए गुरुवार को सीएमओ कार्यालय में संबंधित अधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर सीएमओ डा. आरसी पंत ने कहा कि आशाओं को केस के अनुसार मिलने वाले भत्ते के लिए भी अब दस्तावेज बनाने, उपलब्ध कराने आदि के लिए कार्यालयों के चक्कर नही काटने होगें। आशा संगिनी एप के माध्यम से आशाओं की ओर से किए गए केस की जानकारी भी आनलाइन होगी।